Ranbir Kapoor Video Viral : इन दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर ( RanbirKapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर चर्चा में चल रहे है वहीं पर इस दौरान ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर रणबीर गुस्से में नजर आ रहे है।
देखें क्या है वीडियो की बात
यहां पर वीडियो की मानें तो, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर के साथ एक फैन सेल्फी ले रहा था, लेकिन बार बार कोशिश करने के बाद भी जब वह फोटो नहीं खीच पाता फिर अचानक से रणबीर को गुस्सा आता है और एक्टर उसका फोन लेकर फेंक देते हैं। जिसके सामने आने के बाद यह ट्रोलर्स की नजरों में आ गया है तो वहीं पर जमकर कमेंट सामने आ रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,’यही है असली चेहरा’, तो दूसरे ने लिखा, ‘फेक वीडियो’। ऐसे ही कई यूजर्स के मुताबिक ये वीडियो किसी ऐड का हिस्सा है।
‘तू झूठी मैं मक्कार’ में आ रहे रणबीर
आपको बताते चलें कि, बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर के साथ ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आने वाले है जहां पर इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें ये फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी से भरपूर है। यह फिल्म होली के मौके पर 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी।