U19 Womens T20 World Cup: खेल के गलियारे से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर 19 वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में 8 विकेट से न्यूजीलैंड को रौंदते हुए फाइनल में जगह बना ली है।
जानें कैसा रहा खेल
आपको बताते चलें कि, न्यूजीलैंड की अंडर19 वीमेन्स टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 108 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 14.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए श्वेता सेहरवात ने तूफानी बैटिंग की. उन्होंने 10 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए है। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने अंडर19 वीमेन्स टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 107 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 रन जॉर्जिया प्लिम्मर ने बनाए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. इस दौरान भारत के लिए पर्श्वी चोपड़ा ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर एक मेडन ओवर निकाला. कप्तानी शेफाली वर्मा ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 7 रन देकर एक विकेट लिया है।
29 जनवरी को फाइनल मैच खेलेगी टीम इंडिया
आपको बताते चलें कि, भारतीय टीम आईसीसी अंडर 19 वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप डी में है जिसमें सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। आपको बता दें कि, भारतीय टीम 29 जनवरी को फाइनल मैच खेलेगी।