Gold Rate Today: व्यापार के गलियारे से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर सोने के दाम में आज गिरावट नजर आ रही है जहां पर शादी की खरीददारी करना आसान हो गया है जिसके साथ ही सोने के दाम में आज 218 रुपये या 0.38 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।
जानें कितने हुए सोना-चांदी के भाव
यहां पर आपको बताते चलें कि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम में आज 218 रुपये या 0.38 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. सोना इस समय 56744 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. सोने के दाम कल 56962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थे पर आज इसमें 56744 रुपये तक के लेवल पर आ गए है। वहीं पर चांदी के दामों को लेकर बात की जाए तो, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी आज भी उछाल के साथ कारोबार कर रही है. चांदी के दाम कल 68676 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए थे और आज ये 144 रुपये या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 68589 रुपये पर कारोबार कर रही है. चांदी ने आज 68820 रुपये का निचला स्तर और 68926 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ है।
ग्लोबल मार्केट में कितना हुआ सोना-चांदी का भाव
यहां पर अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोना-चांदी के भाव को लेकर बात करें तो, कॉमैक्स पर सोना 5.65 डॉलर या 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,924.35 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो ये 0.55 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रही है. चांदी में 23.887 डॉलर प्रति औंस के रेट कॉमैक्स पर बना हुआ है।