CG Budget 2023 . छत्तीसगढ़ में जल्द ही इस साल का बजट पेश किया जाना है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश करने की तैयारी में जुट गए है। इस साल राज्य में चुनाव भी होने वाले है इस वजह से सरकार कोई भी कमी नहीं छोड़ने वाली है। यही वजह से कि बजट सत्र से पहले सीएम ने बजट के लिए शुक्रवार से मंत्री स्तरीय चर्चा शुरू करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बजट की तैयारियों को लेकर सबसे पहले मंत्री उमेश पटेल, अमरजीत भगत और जयसिंह अग्रवाल के साथ चर्चा करेंगे।
आपको बता दें 74वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेरोजगारों के लिए बड़ी सौगात दें चुके है। वह बेरोजगारों को हर माह बेरोजगारी भत्ता देने का बड़ा ऐलान तो कर ही चुके है ऐसे में अब सीएम बघेल की मंत्री अमरजीत भगत और उमेश पटेल के साथ बजट पर चर्चा काफी अहम मानी जा रही है।