IBM Layoffs: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर टेक दिग्गज कंपनी आईबीएम की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर टेक कंपनी 3,900 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. आईबीएम के मुख्य वित्तीय अधिकारी जेम्स कवानुघ के अनुसार छंटनी से कंपनी को जनवरी-मार्च की अवधि में 300 मिलियन डॉलर का शुल्क लगेगा।
कंपनी ने क्या कही बात
यहां पर कंपनी की ओर से अधिकारी कवानुघ ने कहा कि, हम साल की शुरुआत में इन शेष फंसे हुए खर्चों को दूर करने की उम्मीद करते हैं और पहली तिमाही में करीब 300 मिलियन डॉलर का शुल्क लगाने की उम्मीद करते हैं. आईबीएम अब मेटा, अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट और अन्य जैसी कई तकनीकी कंपनियों में शामिल हो गया है, जो वैश्विक आर्थिक प्रतिकूलताओं के बीच कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। इसके अलावा मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद कृष्णा ने कहा कि सॉफ्टवेयर पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए हमने हाइब्रिड क्लाउड और एआई क्षमताओं में निवेश किया है. कृष्णा ने कहा, इस वर्ष हम अधिक उत्पादकता हासिल करेंगे, अपनी रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करेंगे, और विशिष्ट विकास बाजारों में अधिक निवेश करेंगे।
जानिए कंपनी का कैसा रहा प्रदर्शन
यहां पर बताया जा रहा है कि, कंपनी आईबीएम ने 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त होने वाली तिमाही में कंपनी ने 16.7 बिलियन डॉलर का राजस्व, 3.8 बिलियन डॉलर का परिचालन पूर्व-कर आय, और 3.60 डॉलर प्रति शेयर परिचालन आय हासिल किया है। वहीं पर मौसमी रूप से सबसे मजबूत तिमाही में हमने 5.2 बिलियन डॉलर का फ्री कैश फ्लो जेनरेट किया. स्थिर मुद्रा पर तिमाही के लिए राजस्व 6 फीसदी से अधिक था।