Calculator Hindi Name : क्या आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है? तो यह खबर आपके लिए है। सरकारी नौकरी के इंटरव्यू में ऐसे कई सवाल पूछे जते है जिनके जवाब तो आसान होते है लेकिन सवाल आपको कंफ्यूज भी कर देते है। जैसे की कैलकुलेटर का इस्तेमाल लगभग आज के समय में हर इंसान करता है, लेकिन क्या आपको पता है कि कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहते है।
कैलकुलेटर का क्या है हिंदी नाम?
दरअसल, कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है, लेकिन सामान्य बोलचाल की भाषा में कैलकुलेटर को अंग्रेजी शब्द कैलकुलेटर ही कहा जाता हैं। कैलकुलेटर का इस्तेमाल 17वीं सदी से ही होता आ रहा है, लेकिन उस समय यांत्रिक कैलकुलेटर उपयोग में लिए जाते थे। यांत्रिक कैलकुलेटर का आविष्कार फ्रांसीसी गणितज्ञ विल्हेम शिकार्ड ने सन 1642 में किया था। इसके बाद समय समय पर इसमें सुधार होते गए, अब कैलकुलेटर बहुत सस्ते और छोटे आकार के कैलकुलेटर बाजार में आसानी से उपलब्ध है। हालांकि केलकुलेटर को हिंदी में संगणक भी कहा जाता है।