भोपाल। लाल परेड में गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 26 जनवरी को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। लाल परेड मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल कर समारोह को अंतिम रूप दिया गया।
परेड में पुलिस और विशेष सशत्र बल, एनसीसी, एनसीसी नेवल, स्काउट एंड गाइड, भूतपूर्व सैनिकों के अलावा गुजरात पुलिस की एक बटालियन सहित 16 कंपनियां, घुड़सवार दल, डॉग स्क्वॉड और पुलिस बैंड की टुकड़ियां शामिल हुईं।
आप को बता दें कि संयुक्त परेड के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं संस्कृति विभाग के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास भी किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मानसरोवर पब्लिक स्कूल, सुभाष उत्कृष्ट स्कूल, देहली पब्लिक स्कूल नीलबड़ एवं सात स्कूलों के संयुक्त दल द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही धूलिया एवं गौंड जनजाति के सुप्रसिद्ध लोकनृत्यों का अभ्यास भी किया गया।