Aadhar Card QR Code History: जैसा कि, सब जानते है देश में एक व्यक्ति की पहचान दर्शाने के लिए आधार कार्ड को आधार बना दिया गया है वहीं पर आधार कार्ड को अहम दस्तावेजों के तौर जाना जाता है। इसे लेकर ही आपने कभी गौर किया है कि, आखिर आधार कार्ड पर दिखाई देने वाला ये क्यूआर कोड किसने बनाया है। जिसमें एक यूनिक कोड के जरिए व्यक्ति का डाटा सेव रहता है।
जानिए कैसे और कब बना क्यूआर ?
रिपोर्ट की मानें तो, आधार कार्ड पर नजर आने वाले क्यूआर कोड को एक महिला इंजीनियर सुमा प्रकाश ने बनाया था जो डवलपर के तौर पर काम करती हैं और उन्होंने सिर्फ 21 साल की उम्र में ही यह कोड बना लिया था. उन्होंने एक कंपनी के साथ मिलकर इसे तैयार किया था और अब उनके और कंपनी के नाम से इसका पेटेंट भी है। इसका दिलचस्प फैक्ट ये रहा है कि, इंजीनियर सुमा प्रकाश को यह पहला प्रोजेक्ट मिला था।
क्या आप जानते है ये भी
आधार कार्ड पर क्यूआर कोड बनाने वाली इंजीनियर सुमा प्रकाश का कनेक्शन केबीसी के साथ भी रहा है जहां पर वे केबीसी की हॉटसीट तक पहुंची थीं और उन्होंने कई सवालों का जवाब भी दिया था. केबीसी के शो के दौरान ही उन्होंने अमिताभ बच्चन को यह बात बताई थी कि उन्होंने ही आधार कार्ड का बारकोड तैयार किया है. उन्होंने इस प्रोग्राम के दौरान बताया था कि उन्होंने किस तरह इस पर काम किया और सफलता हासिल की थी। साथ ही इंजीनियर ने यह भी बताया था कि, ‘मैंने कंपनी जॉइन की और पहले साल में ही खुद की इनवेन्शन बनाई।