Viral Dance: हिन्दी फिल्म के गाने न केवल भारत में बल्कि विदेशो में भी सुने जाते है। कई विदेशी हिन्दी गानों पर इंस्टाग्राम रील्स बनाते है, आपने किली पॉल को तो देखा ही होगा जो
तंजानिया का इन्फ्लुएंसर-कंटेंट क्ररिएटर है, उसने बॉलीवुड गाने पर अपने हिट लिप-सिंक वीडियो की बदौलत भारत में एक बड़ा फैनबेस बना लिया है। ऐसा ही एक डांस ग्रुप का वीडियो वायरल हो रहा जो हिन्दी गाने पर डांस करते नजर आ रहे है।
दुबई में भारतीय गाने पर थिरके लोग
नॉर्वियन डांस क्रू, जो अपने डांस मूव्स को लेकर काफी चर्चित रहते है। इस ग्रुप के काफी लोग दिवाने है, दुनिया के अलग-अलग शहरों में इनका शो होता है। इस ग्रुप ने हाल ही में दुबई शॉपिंग फेसटिल में परफॉर्म किया और अपने डाांस का एक छोटी सी क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जो देखते-देखते वायरल हो गया।
वीडियो को द क्वीक स्टाइल नाम के इंस्टाग्राम आइडी से पोस्ट किया गया है, इसको कैप्शन देते हुए, दो हैशटैग #mydsf और #mydubai के साथ लिखा, “एक साथ परफॉर्म करने के लिए आभारी हूं। ” वीडियो में क्रू मेंम्बर ‘जेडा नशा’ गाने पर शानदार डांस मूव्स करते हुए दिखाया दे रहे है। वीडियो के अंत में डांस ग्रुप ने ‘काला चश्मा’ का लोकप्रिय ट्वर्किंग स्टेप भी किया और बाद में झुककर दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।
View this post on Instagram
रातों-रात इंटरनेट पर वायरल
इंटरनेट पर इस डांस को खूब पसंद किया जा रहा है। लोग उनकी उर्जा और प्रतिभा की तारिफ कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, “आपके वाइब्स और ऊर्जावान परफॉर्मेंस बहुत प्यारा था। काले रंग में सभी अच्छे लग रहे थे। कृपया अपना पूरा प्रदर्शन यूट्वूब पर अपलोड करें। मैं पूरा प्रदर्शन देखना चाहती हूं। आप सभी को ढेर सारा प्यार। ” कई लोगों ने डांस ग्रुप से भारत में प्रदर्शन करने का अनुरोध भी किया। एक यूजर ने लिखा, ”हबीबी भारत आ जाओ।” एक अन्य ने वीडियो के पूर्ण संस्करण की मांग की और लिखा, ‘हम कॉन्सर्ट के और भी वीडियो चाहते हैं।’ अंत में बताते चलें कि इस डांस ग्रुप के सदस्य पिछले साल एक शादी में फिल्म ‘बार बार देखो’ का गाना ‘काला चश्मा’ में थिरकने के बाद रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे।