Bageshwar Dham news बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव ने सनातम धर्म का रक्षक बताते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई को फोन कर धमकी मिलने के बाद से बागेश्वर धाम सरकार को Y+ सुरक्षा दिए जाने की मांग की जा रही है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का चचेरे भाई लोकेश गर्ग ने छतरपुर मध्य प्रदेश के बमीठा थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है। लोकेश गर्ग ने बताया है कि किसी अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसपर फोन करने वाले ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तेरहवीं की तैयारी करने की बात कही। इस तरह की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह धमकी मिलने के बाद से मंदिर और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा को छतरपुर पुलिस ने बढ़ा दिया है। डॉग स्क्वायड के साथ ही बम स्क्वायड की टीम तक को मौके पर तैनात कर दिया गया है। जिस संदिग्ध नंबर से फोन आया उसकी जांच पुलिस कर रही है। अब तक पता लगा है कि धमकी देने वाले संदिग्ध व्यक्ति का नाम अमर सिंह होने की जानकारी लगी है।
बता दें कि बीते दिनों बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा धर्मांतरण पर बोलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसपर राजनेताओं द्वारा आरोप-प्रत्यारोप भी किए गए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि धर्मांतरण के खिलाफ हम खड़े होंगे। हम घर वापसी कराएंगे, हम सनातन की बात करेंगे।