Richa Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ( richa chaddha ) हमेशा से अपनी अदाकारी को लेकर पहचानी जाती हैं। वहीं कुछ समय पहले सेना पर अपने बयान के बाद लोगों ने उनको जमकर ट्रोल किया था। काफी समय बाद ऋचा चड्ढा सामने आई है। इस बार उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा किया है।
बता दें कि अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपनी आने वाली फिल्म में कोविड संकट की दूसरी लहर के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। हालांकि अभी तक फिल्म का नाम सामने नहीं आया है।
फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘यह फिल्म महामारी के दौरान हमारे पूरे जीवन पर एक नजर डालती है, जहां हम इंसान होने से डरते थे। यह उन डॉक्टरों और नर्सों के बारे में बात करती है जो निस्वार्थ भाव से अपना काम कर रहे थे। मैं ऐसी ही एक नर्स की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं।’
फिल्म का निर्देशन अभिषेक आचार्य ने किया है। अंत में बताते चलें कि इसे पहले ऋचा ने ‘द गैंग ऑफ वासेपुर'( gangs of wassepur ), ‘मसान’ ( masaan ), रांझना ( raanjana ) और ‘फुकरे’ ( fukrey ) जैसी कई फिल्मों में काम किया है।