Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput) की जहां पर आज बर्थ एनिवर्सरी है वहीं पर इस मौके पर उनके करीबियों समेत फैंस याद कर रहे है जिसे लेकर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें याद करते हुए एक भावुक नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने अपने बच्चों के साथ सुशांत की अनदेखी तस्वीर शेयर की है।
बहन श्वेता कीर्ति ने ये दिया इमोशनल पोस्ट
आपको बताते चलें कि, बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर बहन श्वेता ने थ्रोबैक प्यारी सी तस्वीर को शेयर की है जिसमें लिखा कि, “हैप्पी बर्थडे मेरा प्यारा सा स्वीट सा भाई … आप जहां भी हों हमेशा खुश रहें (मुझे लगता है कि आप कैलाश में शिव जी के साथ घूम रहे होंगे) हम आपको अनंत शक्ति से प्यार करते हैं! कभी-कभी आपको नीचे देखना चाहिए और देखना चाहिए कि आपने कितना जादू किया है. आपने अपने जैसे गोल्ड हार्ट वाले इतने सारे सुशांत को जन्म दिया. मेरे बच्चे, मुझे तुम पर बहुत गर्व है और हमेशा रहेगा। #sushantday #sushantmoon.”
Happy Birthday Bhai.Always remain happy wherever you are(I have a feeling you must be hanging out with Shiv Ji in Kailash) At times you should look down and see how much magic you have created. You gave birth to so many Sushants with the heart of gold just like yours.#SushantMoon pic.twitter.com/xCWep5dEX3
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) January 20, 2023
14 जून 2020 को हुई थी मौत
आपको बताते चलें कि, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 2020 में मुंबई के बांद्रा में अपने घर में मृत मिले थे। जहां पर उनकी अचानक मौत से इंडस्ट्री समेत फैंस को झटका लगा। वहीं पर हाल ही में उनकी मौत को लेकर श्वेता ने मुंबई के कूपर अस्पताल के एक पूर्व कर्मचारी द्वारा किए गए एक चौंकाने वाले दावे पर रिएक्शन दिया था कि सुशांत सिंह राजपूत की “हत्या” की गई थी. रूपकुमार शाह, जिन्होंने कथित तौर पर जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम देखा था, ने हाल ही में दावा किया था कि एक्टर ने आत्महत्या नहीं की थी। बता दें कि, काई पो छे और टेलिविजन के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता में उनकी अदाकारी याद दिलाती है।