Maharashtra: जब से महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी की सरकार तब से विपक्षी पार्टियां सरकार को साधने का लगातार प्रयास कर रही हैं। जहां एक तरफ शिंदे शिवसेना गुटा और उद्धव ठाकरे गुट के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) ने बीजेपी को घेरा है। ताजा मामला रील बनाने को लेकर है। NCP का आरोप है कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने सरकारी बंगले में बिना इजाजत इंस्टाग्राम Reel बनाई है।
विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शुक्रवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने अपने आवास (एक सरकारी बंगले) पर अपने नए वीडियो की ‘रील’ शूट की है। उन्होंने पूछा कि क्या क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए संबंधित अधिकारियों से अनुमति ली गई थी।
बता दें कि उपमुख्यमंत्री फडणवीस का आधिकारिक आवास ‘सागर’ दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल में स्थित है। जिस पर राकांपा प्रवक्ता हेमा पिंपले ने आरोप लगाया कि अमृता फडणवीस ने अपने पति को आवंटित बंगले में इंस्टाग्राम के लिए अपने नए वीडियो की रील शूट की है।
उन्होंने कहा, “वीडियो शूटिंग एक सरकारी आवासीय बंगले में हुई थी। क्या इसके लिए राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) या संस्कृति मंत्रालय से अनुमति ली गई थी।’’ पिंपले ने कहा, “अगर अनुमति नहीं ली गई तो देवेंद्र फडणवीस को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए (कथित चूक के लिए) और इस्तीफा दे देना चाहिए।”