Raipur: पिछले कई दिनों से विवादों में घिरे स्वयंभू धर्मगुरु धीरेंद्र शास्त्री जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है, ने एक बार फिर साफतौर पर सवाल उठाने को करारा जवाब दिया है। एक सवाल में जिसमें ये पूछा गया कि वह क्या करेंगे तब उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम के लोग उन्हें उचित जवाब देंगे। सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले का बहिष्कार किया जाएगा।
उन्हें खुद आकर देखना चाहिए
बागेश्वर धाम सरकार ने एक सवाल के जवाब में रायपुर में कहा, “ऐसे लोग आते रहेंगे। हमारे पास बंद कमरा नहीं है। वे (जिन लोगों ने उन्हें चुनौती दी है) उन्हें खुद आकर देखना चाहिए। कोई भी मेरे शब्दों और कार्यों को कैमरे पर चुनौती दे सकता है।” इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि लाखों लोग बागेश्वर बालाजी के दरबार में आकर बैठते हैं। जो मुझे प्रेरित करेगा, मैं लिखूंगा और जो लिखूंगा, वह सच हो जाएगा। मुझे अपने भगवान पर भरोसा है।
सत्य सनातन धर्म
जब उनसे सवाल किया गया कि जिस चिठ्ठी पर वे लिखते हैं कि उनके भक्तों का भविष्य क्या है, उस पर शास्त्री ने कहा, “ईश्वर, हमारे गुरुओं की कृपा और सनातन धर्म के मंत्रों की शक्ति से मैंने कौशल प्राप्त किया है। सभी को इसका अनुभव करना चाहिए।” यह उद्घोषणा है कि सत्य सनातन धर्म है।
धर्म के खिलाफ बोलने वाले का बहिष्कार किया जाएगा
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी छवि को खराब करने वाले और उनकी शक्तियों पर सवाल उठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, उन्होंने कहा, “उन्होंने मेरी छवि खराब की है। बागेश्वर धाम के लोग उन्हें उचित जवाब देंगे। सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले का बहिष्कार किया जाएगा।”
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम सरकार को नागपुर में अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति की तरफ से चुनौती दी गई थी। इसपर देशभर में बवाल मच गया था। हिंदू संगठनों ने अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के प्रमुख श्याम मानव का पुतला दहन किया था। वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रायपुर के दिव्य दरबार में श्याम मानव को आमंत्रण दिया था। उन्होंने चुनौती स्वीकार करते हुए किराए का खर्चा भी उठाने का बयान दिया था। तब से ये मामला देशभर चर्चा का विषय बना हुआ है।