इंदौर। Indore Bike Sigdi मध्य प्रदेश के इंदौर में दो युवकों को रील बनाना भारी पड़ गया है। दरअसल, इन दिनों प्रदेश में बढ़ती ठंड से लोग परेशन हैं। ऐसे में इंदौर के दो युवकों ने बाइक पर सिगड़ी बांधकर आग सेंकी और बीच सड़क पर बाइक दौड़ाकर जलती सिगड़ी से हाथ सेंके। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दोनों युवकों की मुश्किलें बढ़ गईं। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर मशहूर होने की धुन में इंदौर के कुछ युवकों ने एक मोटरसाइकिल के पीछे जलती सिगड़ी बांध कर रात के वक्त इस दोपहिया वाहन को शहर की व्यस्त सड़कों पर दौड़ाया और इस अजीबो-गरीब करतब का वीडियो बनाया। हालांकि, वीडियो वायरल होने से यह करतब उन्हें महंगा पड़ने वाला है क्योंकि यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के लिए पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
वायरल वीडियो में एक युवक मोटरसाइकिल चलाता नजर आ रहा है, जबकि दूसरा युवक इस दोपहिया वाहन के पीछे बंधी जलती सिगड़ी तापता दिखाई दे रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक दोनों युवकों के कुछ साथियों ने अन्य मोटरसाइकिल पर सवार होकर इस करतब का वीडियो बनाया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात प्रबंधन) अनिल पाटीदार ने संवाददाताओं से कहा कि हमें पता चला है कि युवकों ने सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह ऊटपटांग करतब किया जो उनके और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता था।’ उन्होंने बताया कि पुलिस इन युवकों को ढूंढ रही है और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।