MP Nagar Nikay Chunav 2023: मध्यप्रदेश में आज 19 नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है। इस चुनाव को विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर देखा जा रहा है। निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। मतदान स्थलों पर कड़ाके की ठंड के बीच मतदाताओं का रूझान काफी ज्यादा देखा जा रहा है। राधौगढ़ में निकाय चुनाव का मतदान जारी है। प्रदेश के नेताओं की सबसे ज्याद नजारे राधौगढ़ पर टीकी हुई है। अब देखना होगा की क्या बीजेपी दिग्वियज सिंह के किले को भेद पाएगी की नहीं।
राघौगढ़ पर टीकी सियासत की नजरें
2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह नगरीय निकाय चुनाव सेमीफाइल के तौर पर देखा जा रहा है। निकाय चुनावा में सबसे अधिक नजरें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय व उनके पुत्र जयवर्धन सिंह के गढ़ राघौगढ़ पर टिकी है। बीजेपी अबतक दिग्विजय सिंह के किले को भेद नहीं पाई है। इस बार कांग्रेस ने राधौगढ़ के सभी 24 वार्ड जीतने का दावा किया है, जबकि बीजेपी 15 से ज्यादा वार्ड जीतने का दावा कर रही है। हालांकि कौन जीतेगा, कौन हारेगा यह तो 23 जनवरी की मतगणना में पता चलेगा।
सिंधिया ने की अपील
19 निकाय चुनावों के मतदान से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने कहा है कि ”पहले मतदान फिर जलपान!”मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में हो रहे मतदान में आपकी सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। अपने क्षेत्र में विकास को निरंतर बनाए रखने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और अपने लिए एक सुयोग्य प्रतिनिधि चुनें।
कहां—कहां हो रहा मतदान
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 19 निकायों पर आज मतदान किया जा रहा हैं। जिनमें राघौगढ़, पीथमपुर, मनावर, बड़वानी, सेंधवा, जैतहरी, ओंकारेश्वर, पानसेमल, खेतिया, पलसूद, राजपुर, अंजड़, धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही नगर परिषद शामिल हैं।