School Winter Vacation: प्रदेश में बढ़ी ठंड के चलते एक बार फिर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को बढ़ा दिया गया है। शीतलहर के चलते स्कूलों में 22 जनवरी तक अवकाश रहेंगे। हरियाणा में 22 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा किए जाने के बावजूद निजी स्कूल संचालकों द्वारा स्कूल खोले जाने की शिकायत लगातार सामने आ रही है। जिस पर अब शिक्षा विभाग द्वारा बड़ी तैयारी की गई है।
अभिभावकों से लगातार मिल रही शिकायतों के बीच स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलस्टर स्तर पर टीमें गठित की गई है। शिक्षा अधिकारी द्वारा समिति को निर्देश देते हुए कहा गया है कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों का लगातार निरीक्षण करें और स्कूल नियमों की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि यदि स्कूल 23 जनवरी से पहले स्कूलों का संचालन करता पाया जाता है तो ऐसे स्कूल पर नियमों की अवहेलना की सूचना जिला कार्यालय में देना अनिवार्य होगा।
हरियाणा में शिक्षा विभाग द्वारा 1 से 15 जनवरी तक सभी शासकीय और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किए गए थे सर्दी और बढ़ते हालांकि सर्दी और बढ़ते शीतलहर को देखते हुए शीतकालीन अवकाश की अवधि को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। 1 सप्ताह तक स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाते हुए एक से आठवीं तक की कक्षा को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।