MP Urban Body Elections: मध्यप्रदेश में 19 नगरीय निकाय चुनाव की अंतिम घड़ी आ चुकी है। कल यानि 20 जनवरी को मतदान होने है। मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें कि इस चुनाव के माध्यम से 1144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि जनवरी को 19 नगरीय निकायों में होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने का आग्रह किया है।
सीएम शिवराज ने की वोट देने की अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वोटरों को वोट देने की अपील करते हुए कहा- प्रिय मतदाता भाइयों बहनों 20 जनवरी 2023 को 19 नगरीय निकायों में मतदान है और लोकतंत्र में मतदान करना हमारा पवित्र कर्तव्य है। लोकतंत्र की विजय के लिए वोट अवश्य करें।
इन जगहों पर होंगे मतदान
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में निर्वाचन होगा। इसके साथ ही अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी निर्वाचन होगा।
वोट देने के लिए बनाए गए है 720 मतदान केन्द्र
बता दें कि मतदान 20 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। जिसके लिए कुल 343 वार्डों में 720 मतदान केन्द्र बनाए गए है। कुल मतदाताओं की संख्या की बात करें तो 5 लाख 7 हजार 308 हैं। जिसमें पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता हैं। कुल 1144 उम्मीदवार पार्षद पद के लिए मैदान में है। वोटों की गिनती तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी।