Rahul-Kamal Nath Sandesh Yatra : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज राजधानी भोपाल में मिले कदम जुडे वतन राहुल कमलनाथस संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राहुल—कमलनाथ की यह संदेश यात्रा प्रदेश में 1464 किलोमीटर की पदयात्रा करेगी। पदयात्रा के जारिए कांग्रेस सरकार की नाकामियों और पार्टी की विचार धारा को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी।
आज सुबह पीसीसी चीफ कमलनाथ ने श्यामला हिल्स में यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा में शामिल कांग्रेस कार्याकर्ता यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले अस्पताल और छात्रावासों मेंं जाकर पार्टी के तय मुद्दों को उठाएंगे। कांग्रेस इस पदयात्रा के जरिए प्रदेश और देश की महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दों से जनता को जागरूक करने का काम करेगी। पदयात्रा में नुक्कड़ सभाएं, गांधी चौपाल, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान ओर लोगों से जनसंपर्क किया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस कार्याकर्ता और प्रतिनिधियों से संवाद भी होगा।