Shivraj Cabinet Meeting : आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनेट बैठक के दौरान विकास यात्रा को लेकर चर्चा की गई। सीएम शिवराज ने मंत्रियों से कहा कि जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन मंत्रीगण से चर्चा कर रूट मैप तैयार कर विकास यात्रा की तैयारी शुरू करें।
आपको बता दें कि 5 फरवरी को संत रविदास जयंती है। बीजेपी इस मौके पर विकास यात्रा शुरू करने जा रही है। रविदास जयंती पर प्रदेशभर में अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा निकाली जाने वाली विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधि आम सभाएं करेंगे और जनता को बीजेपी सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे।
विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को लाभ, हितग्राहियों से चर्चा और संवाद होगा। इसके अलावा सरकार के सभी मंत्री जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक का दौरा करेंगे। दौरे के दौरान विकास के लक्ष्यों का उद्देश्य पूरा हो और मंत्रीगण लौटने के बाद रिपोर्ट देंगे। जो काम पूरे हुए उनका लोकार्पण किया जाएगा और जो काम शुरू करने हैं उनका शिलान्यास होगा। यात्रा में हितग्राही सम्मेलन भी होंगे। गांव या ग्राम पंचायत के हितग्राही के सम्मेलन आयोजित होंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास यात्रा से पहले सभी मंत्री दो दिन पहले दौरे पर जरूर जाएं। यह भी बता दें कि विकास यात्रा 5 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी। सीएम शिवराज ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को तैयारी करने को कहा है।