Tu Jhoothi Main Makkar Trailer : एक बार फिर एक्टर रणबीर कपूर अपने रोमांटिक अवतार में नजर आने वाले है जहां पर वे एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ केमिस्ट्री का तड़का लगाएंगे। ये जोड़ी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आने वाले हैं। जो इस होली पर रिलीज होगी।
अगले हफ्ते रिलीज होगा ट्रेलर
आपको बताते चलें कि, रणबीर लंबे समय के बाद रॉम-कॉम शैली में वापसी कर रहे हैं और दर्शक उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इसलिए इसे उनके प्रशंसकों और दर्शकों के लिए और भी खास बनाने के लिए निर्माता फिल्म से जुड़ी सभी चीजों को 8 बजे ही लॉन्च करेंगे। साथ ही बॉक्सऑफिस पर यह फिल्म 8 मार्च को दस्तक देगी। माना जा रहा है कि, पठान के रिलीज के साथ ही रणबीर की इस फिल्म का ट्रेलर दिखेगा।
होली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
आपको बताते चलें कि, फिल्म प्यार और झूठ के कॉम्बिनेशन ने बनी है जिसे 2023 में होली के मौके पर रिलीज की जाएगी। रणबीर और श्रद्धा के अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए बोनी कपूर एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाले हैं।