पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के 271 सांसदों और विधायको की सदस्यता निलंबित कर दी है। यह कार्रवाई विधायकों के पास पूंजी और देनदारी का लेखा जोखा नहीं होने के चलते की गई है।
दरअसल, पाकिस्तान में हर साल वित्तीय विवरण 31 दिसंबर तक दाखिल करते होते हैं। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने सांसदों एवं विधायकों को 30 जून 2022 तक का अपना वित्तीय लेखा-जोखा 16 जनवरी, 2023 तक जमा कराने का निर्देश दिया था। और चेतावनी भी दी गई थी कि लेखा जोखा समय पर नहीं जमा किया गया तो सभी को निलंबित किया जा सकता है।
ये नेता हुए निलंबित
खबरों के अनुसार आयोग ने नेशनल असेंबली के 136 सदस्यों, 21 सीनेटर और प्रांतीय असेंबली के 114 सदस्यों को निलंबित किया है। जारी सूची के अनुसार निलंबित सदस्यों में पंजाब प्रांतीय विधानसभा का कोई सदस्य नहीं है। पंजाब प्रांतीय विधानसभा को पहले ही भंग किया जा चुका है। सूची के अनुसार सिंध प्रांतीय के 48, खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय के 54 और बलूचिस्तान प्रांतीय के 12 सदस्यों को निलंबित किया गया
है।