बीजेपी के 7 पार्षदों को कथित तौर पर पार्टी से निष्कासित करने की तौयारी की जा रही है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये पार्षद कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बता दें कि कवर्धा के लोहारा नगर पंचायत में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का आज चुनाव होना था, लेकिन वोटिंग के ऐन वक्त पहले ही बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी खेमे के 7 पार्षदों के गायब हो गए। जैसे ही यह जानकारी पार्टी के नेताओं को लगी तो हड़कंप मच गया।
यहां दोपहर 12 बजे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होनी थी, जिसके चलते गायब हुए पार्षदों को ढूंढने की कवायद शुरू की गई, किसी की कोई पता नहीं चला। सभी को मोबाइल फोन बंद बता रहा था। बीजेपी पार्षदों की यह हरकत देखते हुए इन्हें बागी कहा जाने लगा और इनके खिलाफ बीजेपी द्वारा कार्रवाई किए जाने की अटकलें लगने लगीं। माना जा रहा है कि अब इन पार्षदों को पार्टी से निष्कासित करने की तैयारी की जा रही है।
अब यहां लोहारा नगर पंचायत में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की बड़ी जीत हुई है। दरअसल, यहां निर्विरोध कांग्रेस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुन लिए गए हैं। अध्यक्ष अनाराबाई, उपाध्यक्ष अजय यादव निर्वाचित किए गए। इस चुनाव में कुल 15 पार्षदों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया था। भाजपा के 7 पार्षदों के समय पर नहीं पहुंचने के चलते ऐसी स्थित बनी। वे निर्वाचन प्रक्रिया मे भाग नहीं ले सके। खबर लिखे जाने तक पीठासीन अधिकारी द्वारा अधिकारिक घोषणा होना बाकी था। इसी बीच फिर से बात निकलकर साममने आ रही है कि बीजेपी के 7 पार्षद कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।