5G Online Fraud जैसे-जैसे देश में डिजिटलाइजेशन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही ऑनलाइन ठग लोगों से ठगी करने का तरीका भी बदल रहे हैं। ऐसे में लोगों को और भी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। ताकि वे किसी भी प्रकार की धोखेबाजी से बचते हुए अपने एकाउंट में जमा राशि और अपने कागजात सुरक्षित रख सकें। 5G
दरअसल, अब ऑनलाइन ठगों ने 5जी सेवा के नाम के ऑनलाइन ठगी करना शुरू कर दिया है। ऐसा इसीलिए क्योंकि इस दौरान देशभर में 5जी सर्विस शुरू की जा रही है, जिसके अपडेशन व सिम की प्रक्रिया के बारे में लोगों को अधिक जानकारी नहीं है। cyber crime
इसी बात का फायदा उठाते हुए ऑनलाइन ठग लोगों के बैंक एकाउंट साफ कर दे रहे हैं। इस ठगी से बचने के लिए मध्य प्रदेश शासन ने भी लोगों को सचेत रहने की अपील की है। साथ ही कहा कि 5जी अपग्रेडेशन के नाम पर आने वाले ऑनलाइन ठगों के फोन से बचकर रहें। Online Fraud
मप्र शासन ने यह सुझाव किए जारी
– 5जी सिम अपडेट कराने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के सबंध में मध्य प्रदेश शासन ने सुझाव जारी किए हैं और कहा है कि लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए ये बचाव के तरीके अपनाएं। 5G sim
– कॉल पर किसी भी व्यक्ति के बोलने पर कोई भी ऐप बिना जानकारी के
अपने मोबाइ़ल में इंस्टॉल न करें।
– अपने मोबाइल पर प्राप्त किसी भी अनजान लिंक को क्लिक न करें और न ही
किसी नंबर पर फॉरवर्ड करें।
– सिम अपग्रेड करने से संबंधित कोर्ड़ भी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करनी हो तो
कंपनी के अधिकृत कस्टमर केयर नंबर या कंपनी के स्थानीय आउटलेट
पर जाकर प्राप्त करें।
– किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी सिम अथवा बैंक से संबंधित कोई भी
निजी जानकारी शेयर न करें।
– यदि आपके साथ कोई सायबर फ्रॉड होता है, तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में जाकर करें। या फिर www.cybercrime.gov in लिंक पर जाकर या टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें।