Rahul Gandhi Security Breach: इस वक्त की ब़ड़ी खबर पंजाब से सामने आ रही है जहां पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक बार फिर सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई है जहां पर होशियारपुर के दसूहा में एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंच गया और राहुल गांधी को गले तक लगा लिया।
घटना का वीडियो आया सामने
आपको बताते चलें कि, घटना के सामने आए वीडियो में नजर आया कि, एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंच गया उस समय पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वारिंग भी वहीं थे और उन्होंने सुरक्षकर्मियों के साथ मिलकर उसे वहां से हटाया।
कांग्रेस गृह मंत्री शाह को लिख चुकी है पत्र
आपको बताते चलें कि, इस घटना को लेकर कांग्रेस दो बार गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख चुकी है. हालांकि, राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कहना है कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर खुद ही दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है।