Ind vs Pak Asia Cup: जहां पिछले साल नवंबर महीनें में बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप को लेकर तनातनी देखने को मिली थी। जिसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत को धमकी भरे अंदाज में कहा था कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तान भी 2023 का वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा। वहीं रमीज राजा के हटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने एशिया कप 2023 के पाकिस्तान में सफल आयोजन के लिए दुबई में ACC के अधिकारियों से मुलाकात की है।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने संयुक्त अरब अमीरात में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अधिकारियों से मुलाकात की है। इसके साथ ही वह एशिया कप 2023 को लेकर अध्यक्ष जय शाह से मिलना भी चाहते हैं, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव भी हैं।
जानकारी के अनुसार, सेठी का पूरा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि पाकिस्तान द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के 2023 संस्करण को उनके देश से बाहर नहीं ले जाया जाए। गौरतलब है कि पिछले साल जय शाह ने कहा था कि टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर होगा।
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में पीसीबी के पूर्व प्रमुख रमीज राजा ने कहा था कि भारतीय टीम के उनके देश का दौरा नहीं करने के कारण अगर उनके टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार वापस ले लिए जाते हैं तो पाकिस्तान एशिया कप 2023 से हटने पर विचार कर सकता है। इसके अलावा रमीज राजा ने कहा था कि यदि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए यहां (पाकिस्तान) आएगी, तभी हम वर्ल्ड कप के लिए वहां (भारत) जाएंगे।
ऐसे में देखना होगा कि अंत में जीत किसकी होती है। यानि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाती है या नहीं और पाकिस्तान की टीम विश्व कप खेलने भारत आती है या नहीं। हालांकि अभी एशिया कप के साथ-साथ विश्व कप में अभी समय है।