भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शहर के कई हिस्सों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस संबंध में डीसीपी इंटेलिजेंस ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक इन हिस्सों में 18 जनवरी तक आदेश के मुताबिक धारा 144 लागू रहेगी। आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि भोपाल में G-20 समिट के चलते धारा 144 लागू की गई है। भदभदा चौराहे, श्यामला हिल्स, कमला नगर, एमपी नगर, अरेरा हिल्स, ट्राईबल म्यूजियम में लागू रहेगी। विदेशी अतिथियों के आने के चलते यह फैसला लिया गया है।