सिंगरौली / खंडवा। मध्य प्रदेश के सिंगरौली और खंडवा जिले में दो अलग- अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। चितरंगी पुलिस थाना प्रभारी डीएन राज ने बताया कि सिंगरौली जिले के बसनिया गांव के पास रविवार की शाम दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र 25 से 32 वर्ष के बीच थी और ये मकर संक्रांति त्योहार मनाकर घर लौट रहे थे। अधिकारी ने कहा कि नाराज ग्रामीणों ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक सड़क अवरुद्ध की। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने के बाद प्रदर्शनकारी वहां से हटे।
खरगोन जिले के बड़वाह में बस पलटने से 3 यात्रियों के निधन व 42 यात्रियों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Govind Singh Rajput (@GovindSingh_R) January 16, 2023
एक अन्य हादसे में खंडवा जिले के मूंदी थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे ने बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे मूनी-सांवड़ रोड पर एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतक 27 से 28 वर्ष की आयु के थे और पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में काम करते थे। वे दोनों एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
मप्र राजस्व एवं परिवहन विभाग मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ट्वीट कर कहा कि – “खरगोन जिले के बड़वाह में बस पलटने से 3 यात्रियों के निधन व 42 यात्रियों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति!”