भोपाल। MP News : एमपी के इंदौर में बीते दिन हुई ग्लोबल इंवेस्टर समिट के bhopal news बाद अब इसें अमल में लाने की कवायत तेज हो गई है। mp breaking news इसे ही लेकर सीएम शिवराज ने आज यानि रविवार को इंवेस्टर समिट में आए निवेश को लेकर बैठक ली है। जिसमें विभागों के मंत्री, पीएस और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें सीएम ने सभी अधिकारियों से चर्चा की और जरुरी दिशा निर्देश दिए। ग्लोबल इंवेस्टर समिट में 15 लाख 42 हजार 540 करोड़ का निवेश आया है। जिसको लेकर सीएम ने संबंधित विभाग को प्राप्त प्रस्तावों का फॉलोअप लेने के निर्देश दिए हैं।
भोपाल में बन सकता है कन्वेंशन सेंटर —
आपको बता दें बैठक में राजधानी भोपाल में कन्वेंशन सेंटर बनाने को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान सीएम ने GIS के सफल आयोजन के लिए मंत्री, अफसरों को बधाई भी दी है। इस दौरान शिवराज ने कहा ऐसा उत्साह पहले नहीं देखा गया। बता दें अगले हफ्ते एक बार फिर सीएम समीक्षा करेंगे।
क्या कहना है मंत्री का —
जितने भी एमओयू साइन हुई हैं उसे अमल में लाने को लेकर बैठक होती है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि बैठक में इस बात को लेकर चर्चा की गई है कि कौन—कौन से आए हैं, चाहे वो एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री को लेकर हों सभी को लेकर तैयारी करने की जा रही है। एक हफ्ते में सारी तैयारी करने की तैयारी है। आपको बता दें ग्लोबल समिल 14 लाख 42 हजार से ज्यादा निवेशों को लेकर बैठक बुलाई थी। जल्द से जल्द शुरू हो सके निवेश को लेकर काम शुरू हो सके।