सीधी। MP Sidhi News सीधी में चाट खाने के मामले में बड़ी अपडेट आ रही है mp breaking news जहां मकर संक्रांति में चाट खाने mp hindi new से बीमार लोगों की संख्या में इजाफा हो गया है। चाट खाने से बीमार लोगों की संख्या 80 से बढ़कर 200 पर पहुंच गई है। अब इसे देखकर सीएम ने एक्शन लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए है।
MP Sidhi News एमपी के सीधी में शनिवार को बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां संक्रांति मेले में पानी पुरी खाने से 80 लोग बीमार हो गए। फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें सभी बीमार लोगों का इलाज रामपुर नैकिन और चुरहट अस्पतालों में किया जा रहा है। जहां उनका इलाज जारी है।
घटना रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र खेड़ा में सोन नदी के पास की बताई जा रही है। जहां संक्रांति मेले के दौरान शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इसी दौरान यहां लगे मेले में लोगों ने चाट-पानी पुरी खाई थी। जिसके बाद 1 से 2 घंटे के भीतर ही सभी लोग बीमार होने लगे। जब लोग बेहोश होकर गिरने लगे तो उनके परिजनों ने रामपुर नैकिन में भर्ती कराया। हालांकि संख्या इतनी ज्यादा थी कि अस्पताल में बेड कम पड़ गए थे।
क्या कहना है अधिकारियों का —
कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टरों की टीमों को रामपुर नैकिन और चुरहट भेजा गया। उन्होंने बताया कि महेश घाट मेले में भोजन करने के बाद कई लोग बीमार पड़ गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे।” अन्य अधिकारियों ने कहा कि इन लोगों ने वहां ‘चाट’ और ‘पानीपुरी’ का सेवन किया था।
मुख्यमंत्री ने सीधी जिले के रामपुर नैकिन के भीतरी गांव में हुई फूड प्वाइजनिंग मामले को संज्ञान में लेकर कलेक्टर को प्रभावित लोगों के समुचित इलाज और कुशलता के निर्देश दिए हैं। प्रभावितों का इलाज CHC रामपुर नैकिन, सेमरिया व चुरहट में जारी है।7 लोगों को रीवा भेजा गया है। सभी खतरे से बाहर हैं। सीएम चौहान चुरहट विधायक, सीधी कलेक्टर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के सतत संपर्क में हैं।
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने सीधी जिले के रामपुर नैकिन के भीतरी गांव में हुई फूड प्वाइजनिंग मामले को संज्ञान में लेकर कलेक्टर को प्रभावित लोगों के समुचित इलाज और कुशलता के निर्देश दिए हैं।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 14, 2023