Mysterious Cave: कुदरत की खूबसूरती के आगे कुछ नहीं ठहरता। क्या आप सोच सकते है एक ऐसा गुफा भी हो सकता है कि जहां मानव की हरकतों के बाद वह जवाब देता है। आप सोच रहे होंगे हम कैसी बात कर रहें है। बता दें कि झारखंड (Jharkhand) के रायगढ़ में एक ऐसा गुफा है जिसके अंदर जाकर 3 बार ताली बजाने के बाद उसके छत से पानी बरसने लग जाता है। आईए जानते है इस रहस्यमयी गुफा के बारें में।
बता दें कि ये गुफा झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ जिले में बडकागांव प्रखंड के आंगो पंचायत के झिकझोर में स्थित है, जिसे देखने के बाद लोग हैरत में पड़ जाते है। जानकारों का कहना है कि आवाज गुफा की छत से टकराती है और इससे कंपन पैदा होता है। जिसका परिणाम ये होता है कि छत में चिपका पानी एक-एक बूंद टपकने लगता है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि इसका स्रोत कहां है। इसका पता लगाने के लिए काफी कोशिशें की गई है।
क्या कहना है कि ग्रामीणों का
चूंकि आवाज के कारण इस गुफे से पानी टपकने लगता है कि इसलिए इसका नाम ‘बरसो पानी’ रख दिया गया है। यहां के ग्रामीणों की मांग है कि इसे पर्यटनस्थल का दर्जा मिले। लोगों का कहना है कि पर्यटनस्थल का दर्जा मिलने से यह जगह और विकसित होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा।