twitter ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने शुक्रवार 13 जनवरी को जानकारी दी है कि ट्विटर पर अगले सप्ताह से बुकमार्क बटन के साथ ही इमेज फिक्स करने और क्रॉप करने का फीचर अगले सप्ताह आ जाएगा। मस्क ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। यहां बता दें कि एलोन मस्क द्वारा ट्विटर संभालने के बाद इसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं। वहीं अन्य कई बदलाव जारी हैं। अभी ताजा मामले में मस्क ने जानकारी दी है कि ट्विटर के उपयोगकर्ता जल्द ही ट्वीट्स को दाएं या बाएं स्वाइप कर सकेंगे।
कुछ दिन पहले मस्क ने घोषणा की थी कि फरवरी 2023 में लॉन्ग-फॉर्म ट्वीट फीचर लॉन्च किया जाएगा। इस नेविगेशन की मदद से ट्वीट्स को स्थानांतरित करने के साथ ही आसानी से दाएं और बाएं स्वाइप किया जा सकेगा। साथ ही ट्वीट विवरण पर बुकमार्क बटन का भी उन्होंने जिक्र किया था। अब एक बार फिर 13 जनवरी को मस्क ने ट्वीट कर अगले हफ्ते ट्विटर में होने वाले बदलावों की जानकारी दी है।
Bookmark button moving to tweet details page, fixing image length crop & other minor bug fixes next week
— Elon Musk (@elonmusk) January 13, 2023