Two MLAs of Meghalaya TMC resign : मेघालय की राजनीति में उस समय तूफान आया जब टीएमसी के दो विधायकों इस्तीफा देकर एनपीपी में शामिल हो गए। जानकारी के अनुसार मेंदीपाथर से विधायक मार्थन संगमा, टिकरीकिल्ला से विधायक जिमी डी संगमा ने विधानसभा और टीएमसी से इस्तीफा देकर एनपीपी का दामन थाम लिया। आपको बता दें कि दोनों नेताओं ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था।
BJP के सीनियर लीडर Vinay Sahastrabuddhe बने Podcast एंकर, दिल्ली जीतने की प्लानिंग पर की ये बात!
महाराष्ट्र की तर्ज पर दिल्ली जीतने की प्लानिंग, पॉडकास्ट के जरिए जनता तक जाएगी बीजेपी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय...