Modi cabinet expansion : मोदी सरकार जल्द ही अपना कैबिनेट का विस्तार कर सकती है। ऐसी अटकले लगाई जाने लगी है। हाल ही में छत्तीसगढ़ बीजेपी के कुछ नेताओं ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इसी को लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि छत्तीसगढ़ के कुछ नेताओं को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। हालांकि शाह से नेताओं की मुलाकात के दौरान कैबिनेट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन बैठक को लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चा का महौल बना हुआ है।
इन नेताओं ने की शाह से मुलाकात
बीती राज गृहमंत्री अमित शाह से छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साओ, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, ओम माथुर और नारायण चंदेल ने बैठक की थी। बैठक में नेताओं ने प्रदेश की स्थिति से अवगत कराया साथ ही अगले विधानसभा चुनावों को लेकर विशेष चर्चा की गईं। हालांकि बैठक से निकलने के बाद किसी नेता ने कुछ नहीं कहा और ना ही किसी का बयान सामने आया है, लेकिन चर्चा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व बढ़ सकता है। संभावना जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ से एक और मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है।
ये नेता बन सकते है मंत्री?
छत्तीसगढ़ बीजेपी से मोदी कैबिनेट में पिछड़ा वर्ग से आने वाले दुर्ग सांसद विजय बघेल को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा रायपुर के सांसद सुनील सोनी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भी मौका दिया जा सकता है। साथ ही सामान्य वर्ग से राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय और अनुसूचित जाति से जांजगीर सांसद गुहाराम अजगले को मोदी कैबिनट में एंट्री दी जा सकती है। सूत्रों की माने तो प्रदेश बीजेपी नेता ही नही बल्कि कुछ सांसद भी दिल्ली पहुंचे है। ऐसे में चर्चाओं का दौर तेजी से शुरू हो गया है। अब देखना होगा की पार्टी क्या फैसला लेती है।