रायपुर। छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए पुलिस विभाग में SI भर्ती के निर्देश दिए हैं। 971 पदों पर पुलिस भर्ती कराई जाएगी तो वहीं 4 नए जिलों में पुलिस विभाग में 1100 नई नौकरियां दी जाएंगी। इसके साथ ही पुलिस विभाग समेत ITI व कई शासकीय दफ्तरों में सीधी भर्ती किए जाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। ITI में 400 प्रशिक्षकों की भर्ती की जाएगी। युवाओं के लिए मौका दिए जाने के लिए सीएम भूपेश बघेल ने दी सहमति दी है।
यहां बता दें कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए यह नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों की सीधी भर्ती किए जाने के लिए राज्य सरकार ने अनुमति दी है। राज्य सकरार की तरफ से बीते दिन ही आईटीआई में यह भर्तियां किए जाने का आदेश जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक जल्दी ही इन पदों को भरे जाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पहले चरण में 400 पदों की सीधी भर्ती की जाएगी। जल्द इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल द्वारा एएसआई की भर्ती के लिए भी घोषणा कर दी है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 1100 पदों पर भी भर्तियां की जानी हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ गृह विभाग द्वारा मंजूरी दे दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द से जल्द इन पदों को भरे जाने की प्रोसेस भी शुरू हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बनाए गए चार नए जिलों के लिए पुलिस के इन पदों पर भर्ती की जाएगी। इन जिलों के लिए पुलिस सेटअप को मंजूरी भी दी जा चुकी है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में नए पुलिस थाने और चौकियां बनाई जाएंगी।