Kabul: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़े बम विस्फोट की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि काबुल में तालिबान के विदेश मंत्रालय के बिल्डिंग के नजदीक ये ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। तालिबान पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।
अफगानिस्तान स्थित समाचार एजेंसी टोलो न्यूज ने ट्वीट किया, बुधवार दोपहर अफगानिस्तान के काबुल में तालिबान के नेतृत्व वाले विदेश मंत्रालय की इमारत के सामने एक विस्फोट हुआ। दोपहर के समय हुए विस्फोट के बाद सायरन गूंजने लगे। काबुल पुलिस के मुख्य प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है। विस्फोट में पांच आम लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। तालिबान सरकार के अधिकारियों से विस्फोट पर प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन उन्होंने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया।
बता दें कि यह इस साल काबुल में हुआ दूसरा प्रमुख हमला है। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने विस्फोट की निंदा की। उन्होंने इसे “आतंकवादी कृत्य, मानवता के खिलाफ अपराध और सभी मानवीय व इस्लामी मूल्यों के खिलाफ कृत्य” करार दिया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
गौरतलब है कि जब से अगस्त 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था, तभी से इस्लामिक स्टेट की अफगान शाखा से जुड़े कई समूहों ने जातीय हजारा, अफगान शिया, सूफियों और अन्य को निशाना बनाकर बमबारी की, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हुए है।