Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana: भारत में जहां पर कोरोना काल के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए राहत पैकेज जारी किया था जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के जरिए मुफ्त राशन की पेशकश की थी जिसके बाद अब इस साल भी देश के करोड़ों गरीबों को मुफ्त अनाज का फायदा मिलेगा। जिसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने फैसले पर मुहर लगाई है।
1 जनवरी से शुरू हुई योजना
आपको बताते चलें कि, आज पीएम मोदी कीअध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में चर्चा के बाद फैसले पर मुहर लगाई है जहां पर इस नई योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2023 से हो गई और देश के करीब 80 करोड़ गरीबों को इसका लाभ मिल रहा है। जहां पर इस योजना के शुरू होने के बाद साल 2023 में प्राइमरी हाउसहोल्ड (PHH) और अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जाएगा।
एक साल के लिए किया था इजाफा
आपको बताते चलें कि, बीते दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PMGKAY योजना को एक साल तक के लिए बढ़ा दिया है । जहां पर बताते चलें कि, साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन के बाद सरकार की तरफ से इस योजना को लागू किया गया था, जिसके तहत गरीबों को 5 किलो मुफ्त राशन मुहैया कराया जाता है. हालांकि पहले ये 10 किलो था, जिसे अब कम किया गया है।