नई दिल्ली। Hydronephrosis Symptoms: आज के समय में किसे, कब, कौन सी बीमारी हो जाए। kidanee mein soojan ke lakshan कोई कुछ नहीं कह सकता। लेकिन हमारी थोड़ी सी सतर्कता और सूझबूझ इन बीमारियों को खतरा बनने से बहने बचा सकती है। जी हां हर बीमारी के कुछ लक्षण होते हैं जो हमारे शरीर में दिखाई देने लगते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि शरीर में किडनी में सूजन आने पर आपके शरीर में कौन—कौन से लक्षण दिखाई देते हैं।
आखिर क्या है हाइड्रोनफ्रोसिस
आपको बता दें मेडिकल की भाषा में हाइड्रोनफ्रोसिस एक बीमारी है जिसका अर्थ है किडनी में सूजन आना। आपको बता दें चिकित्सकों के अनुसार जब किडनी में पेशाब जमा होने लगती है तो उस स्थिति में किडनी में सूजन आने लगती है। हमारे शरीर में किडनी अपशिष्ट उत्पादों को उत्सर्जित करने में मदद करती है। यही अपशिष्ट पदार्थ पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकलते हैं। आपको बता दे इससे शरीर में सूजन दिखाई देने लगती है। जो आपकी किडनी खराब होने के संकेत हो सकते हैं। ये बीमारी बच्चों और वयस्कों में अलग—अलग लक्षण के साथ नजर आती है। तो चलिए आज हम बात कर रहे हैं कि वयस्कों में किडनी के खराब होने के क्या लक्षण दिखाई देते हैं।
इस हिस्से में अचानक दर्द होना- Sudden Pain
जब किडनी में सूजन होती है व्यक्ति की पीठ, कमर के निचले में अचानक से दर्द उठता है। यदि आपके साथ भी ये होता है तो ये आपकी किडनी में सूजन के लक्षण हो सकते हैं। ये दर्द आपको यूरिन पास करने के दौरान हो सकता है। आपको बता दें आमतौर पर हाइड्रोनफ्रोसिस केवल एक किडनी को ही प्रभावित करता है। इसलिए इसका दर्द ज्यादातर एक साइड ही होता है।
सांस लेने में तकलीफ होना Breathing Problem —
क्रोनिक हाइड्रोनफ्रोसिस के लक्षण हर व्यक्ति में अलग—अलग हो सकते हैं। किसी को इसमें पेट में दर्द होता है तो किसी को इसमें सांस लेने में भी समस्या हो सकती है। तो कुछ लोगों को सीने में दर्द भी महसूस होता है। आपको बता दें हाइड्रोनफ्रोसिस के लक्षणों (Hydronephrosis Ke Lakshan) को बेहद सावधानी से लेना चाहिए। यदि इसे नजर अंदाज किया गया तो आगे चलकर किडनी फेलियर की शिकायत आपको हो सकती है।
बार—बार यूरिन पास करना — Frequent Urination
कई लोगों को हाइड्रोनफ्रोसिस होने पर बार—बार यूरिन जाने की शिकायत हो जाती है। विशेषज्ञों की मानें तो किडनी में सूजन बढ़ने के साथ हाइड्रोनफ्रोसिस के लक्षण भी दिखाई देने लगते है। इसलिए अगर आपको भी बार—बार यूरिन जाने की समस्या है साथ ही यूरिन पास करने में दर्द महसूस हो रहा हो तो बिना देरी करे आप चिकित्सक से सलाह ले लें। आपको बता दें हाइड्रोनफ्रोसिस की समस्या जब शरीर में बढ़ जाती है किडनी में यूरिन जमा हो जाता है। जिसे डॉक्टर सर्जरी या नेफ्रोस्टोमी ट्यूब की मदद से बाहर निकालते हैं।
बार—बार उल्टी आने का अहसास होना — Vomiting
आपको बता दे जब किडनी में सूजन होती है तो ऐसे में आपको मतली और उल्टी का मन भी हो सकता है। होता यूं है कि किडनी में सूजन होने पर मांसपेशियों में ऐंठन भी महसूस होती है। इसलिए आपको भी यदि बार—बार ऐसी कोई समस्या होती है तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि किडनी, पोटैशियम, कैल्शियम और सोडियम को कंट्रोल करने में असमर्थ हो जाती है।
बुखार होना- Fever
उपरोक्त लक्षणों के अलावा व्यक्ति् को किडनी में सूजन होने पर बुखार भी आ सकता है। साथ ही कमजोरी भी महसूस होती है। आपको बता दें हाइड्रोनफ्रोसिस के दौरान किडनी के साथ-साथ पैरों में भी सूजन की समस्या भी आ सकती है। अन्य लक्षणों में पेट के हिस्से तक भी दर्द बढ़ सकता है।
क्या है हाइड्रोनफ्रोसिस का इलाज- Hydronephrosis Treatment
हाइड्रोनफ्रोसिस के इलाज के लिए सबसे पहले डॉक्टर द्वारा मरीज का बॉडी चेकअप किया जाता है। इसके बाद जब बीमारी या इंफेक्शन का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट किया जाता है। साथ ही साथ यूरिन टेस्ट भी किया जाता है। इसके अलावा हाइड्रोनफ्रोसिस का पता लगाने केक लिए अल्ट्रासाउंड भी किया जाता है। इसके बाद इसे समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर्स द्वारा पोटैशियम और सोडियम की मात्रा सीमित करने की सलाह दी जाती है। इसके साथ—साथ इंफेक्शन के लिए एंटीबायोटिक्स के साथ—साथ चिकित्सक आवश्यक दवाओं से इलाज करते हैं।