भोपाल। MP Weather प्रदेश में ठंड ने बीते 21 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। जब पारा 0 से नीचे आ गया है। खंडवा और इंदौर को छोड़कर बाकी जिलों की बात करें तो अधिकांश जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे पर आ गिरा है। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में ठंड से थोड़ी राहत जताई है। लेकिन इसके बाद अगले दो दिनों में यानि 12 और 13 जनवरी को एक बार फिर तापमान में गिरा होने का पूर्वानुमान लगाया है। मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान की बात करें तो उमरिया में पारा 4.3 डिग्री दर्ज किया गया।
दो दिन का अलर्ट —
मौसम विभाग की मानें तो 48 घंटो तक तापमान में क्रमिक वृद्धि होगी। उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। यानि 12 और 13 जनवरी को एक बार फिर प्रदेश वासियो को ठंड अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
मौसम विभाग ने फ्रॉस्टबाइट को लेकर दी चेतावनी —
मौसम विभाग द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क करते हुए फ्रॉस्टबाइट को लेकर चेतावनी जारी की है। साथ ही श्वास, हृदृय आदि गंभीर रोगियों को इस दौरान सावधान रहने की चेतावनी दी है। बाहरी शरीर के अंग जैसे अंगुलिया, नाक, कर्णपालि की त्वचा, पीली आदि पड़ सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने होगा। ताकि ठंड से बचा जा सके। फेफड़ों की कार्यक्षमता कम होने के साथ—साथ सांस की तकलीफ बढ़ने की भी संभावना है।
यहां 4 डिग्री से नीचे है पारा —
नौगांव के अलावा उमरिया, दतिया, पचमढ़ी, जबलपुर, खजुराहो, रीवा, सतना, ग्वालियर और रायसेन का न्यूनतम पारा 4 डिग्री से नीचे जा रहा है।
प्रमुख शहरों का तापमान —
Bhopal Weather (भोपाल का तापमान): न्यूनतम 8 डिग्री अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस
Indore Weather (इंदौर का तापमान): न्यूनतम 10 डिग्री अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस
Gwalior Weather (ग्वालियर का तापमान): न्यूनतम 8 डिग्री अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस
Jabalpur Weather (जबलपुर का तापमान): न्यूनतम 4 डिग्री अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस