Jio 5G भारत में टेलीकॉम कंपनी जियो ने 5जी का बंपर डेटा प्लान अपने ग्राहकों के लिए ऑफर किया है। इस प्लान के तहत अब Reliance Jio कंपनी के वे ग्राहक भी लॉन्च की गई 5जी सर्विस का लाभ ले सकेंगे, जिन्होंने 239 रुपए से कम का रीचार्ज कराया था। यहां बता दें कि रिलायंस जियो कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च की गई 5जी सर्विस का इन ग्राहकों के लिए लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिन्होंने 239 रुपए से कम का रीचार्ज किया था। Jio 5G Data Plan Launched
अब ऐसे ग्राहक 61 रुपए का रीचार्ज कराकर जियो 5जी सेवा का लाभ ले सकते हैं। उपभोक्ताओं के लिए भारत में 5G का अनुभव देने के लिए जिस 61 रुपए के डेटा प्लान की घोषणा की गई है उसका डेटा ऐड-ऑन प्लान आपके मौजूदा प्रीपेड प्लान के समाप्त होने तक सक्रिय रहेगा। हालांकि, यहां ऐसे ग्राहकों के लिए यह 61 रुपए का प्लान लेने की जरूरत नहीं है, जिन्होंने 239 या इससे अधिक का रीचार्ज कराया है। Jio 5G Data Plan
यहां बता दें कि रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 5जी सेवाओं का अनुभव देने के लिए 61 रुपए के डेटा प्लान की घोषणा की है। कंपनी ने My Jio ऐप में “5G अपग्रेड” का एक नया सेक्शन जोड़ा है, जिसमें पहले से मौजूद 61 रुपए का डेटा वाउचर प्लान शामिल है। कंपनी ने इस संबंध में जानाकारी दी है कि जिन लोगों के पास अधिक कीमत वाला प्रीपेड प्लान नहीं है, वे इस पैक को खरीद सकते हैं।
यहां रिलायंस जियो के ग्राहकों को बता दें कि यदि आपको Jio 5G वेलकम ऑफर नहीं मिला है, तो आप इस 5G डेटा प्लान को खरीदने के बाद भी 5G का अनुभव नहीं कर पाएंगे। 5G सेवाओं का उपयोग करने के लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन भी होना चाहिए। कंपनी के MyJio ऐप में 5G आमंत्रण की जांच की जा सकती है। यहां कपनी ने जानकारी दी है कि 5G नेटवर्क बेहतरीन है और यूजर्स को 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है।