Delhi Kanjhawala Case: राजधानी दिल्ली के चर्चित मामले कंझावाला केस से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर मृतका अंजलि सिंह (Anjali Singh) के घर पर चोरी की वारदात हुई है जहां पर किसी अज्ञात ने घर का ताला तोड़ा और वारदात से पहले पड़ोसियों के घर की कुंडी लगा दी थी।
निधि पर परिवारजनों ने लगाया आरोप
आपको बताते चलें कि, अंजलि सिंह (Anjali Singh) जिस घर में रहती थी किसी ने उसका ताला तोड़ दिया तो वहीं पर पड़ोसियों के घर की कुंडी लगा दी थी। इस वारदात को लेकर अंजलि के परिवारवार जनों ने दोस्त निधि को घेरा है। जिसमें अंजलि की नानी का कहना है कि किसी ने जानबूझकर ताला तोड़ा हो सकता है, जिससे कोई भी अवैध सामान रखकर हमारे परिवार को फंसाया जा सके। बता दें कि, जिस घर में वारदात हुई है उसमें अब परिवार नहीं रहता है जहां पर अंजलि की नानी का कहना है कि किसी ने जानबूझकर ताला तोड़ा हो सकता है, जिससे कोई भी अवैध सामान रखकर हमारे परिवार को फंसाया जा सके.
अब तक नहीं मिली परिवार को मदद
यहां पर बताया जा रहा है कि, अंजलि के परिवार का कहना है कि वह इस मामले में पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. इसके साथ ही परिवार ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार से अब तक कोई मदद नहीं मिली है. सरकार की तरफ से एलान किए 10 लाख रुपये नहीं दिए गए हैं।