Indigo Flight Passangers Fight: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एयर इंडिया के बाद अब इंडिगो फ्लाइट में शराबी पैसेंजरों ने हंगामा मचाया। बता दें कि, दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट में रविवार को बिहार के रहने वाले तीन युवकों ने एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी और छेड़खानी भी की। इसके अलावा पायलट की शिकायत के अनुसार तीनों ने मारपीट भी की। उधर, पायलट ने पटना के एयरपोर्ट थाने में इसकी लिखित शिकायत की है।
तीनों बिहार के रहने वाले
आपको बताते चलें कि, इंडिगो फ्लाइट में हंगामें की कहानी को बताते चलें तो, ‘तीनों युवकों ने फ्लाइट में बैठते ही हंगामा शुरू कर दिया था। एयर होस्टेस ने शोर न करने को कहा तो बहस करने लगे।’ तीनों बिहार के रहने वाले हैं। इनके नाम रोहित कुमार, नितिन कुमार और तीसरे का नाम पिंटू कुमार है। पूरी तरह से नशे में धुत थे। इनकी वजह से फ्लाइट में सवार दूसरे पैसेंजर्स को भी काफी परेशानी हुई। इन्होंने कई बार पायलट से शिकायत भी की। बताया जा रहा है कि, तीनों आरोपी खुद को राजनीति से जुड़ा बता रहे थे।
घटना की जानकारी पायलट ने दी
आपको बताते चलें कि, पायलट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और CISF को इसकी सूचना दी। इन्हें एयरपोर्ट पर बाहर निकलने से पहले ही रोका गया। उसी दौरान तीसरा साथी पिंटू मौका देख कर फरार हो गया। जबकि, CISF की तरफ से एयरपोर्ट थाना की पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन की।