भोपाल। MP Weather Cold Wave Alert : मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। हालांकि भले ही कुछ शहरों में ठंड से राहत रही है लेकिन अधिकांश शहर ऐसे हैं जहां पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गिरा है। आपको बता दें संभवत: इस सीजन में ये पहला मौका है जब रविवार को मध्यप्रदेश का नौगांव देश में सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग के अनुसार यहां शनिवार-रविवार की रात को पारा शून्य से नीचे माइनस 1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
इन जिलों में अत्यंत घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया में बहुत घने कोहरे का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में मध्यम कोहरे का आरेंज अलर्ट जारी है। तो वहीं 6 जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है।
दिन और रात का अलग—अलग तापमान —
मौसम विभाग की मानें तो रविवार को मध्यप्रदेश के 10 शहर ऐसे हैं जहां पारा 4 डिग्री सेल्सियस से कम पर पहुंच गया है। हालांकि बीते 24 घंटों में ठंड से थोड़ी राहत रही। दिन में हल्की राहत रही। भोपाल और इंदौर सहित निमाड़-मालवा के अधिकांश इलाकों में अच्छी धूप खिली और ठंडी हवाओं का जोर कम रहा।
बीते 24 घंटे का हाल —
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो रविवार को एमपी में दिन के तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी देखने को मिली। खरगौन की बात करें तो यहां तो पारा 30 डिग्री पर पहुंच चुका है। तो वहीं मंडला में 28 डिग्री तो भोपाल में ये 24.3 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि इंदौर शहर में दिन में भी लोगों को ठंड का अहसास हुआ। क्योंकि यहां दिन का तापामन बीते दिन की अपेक्षा 1 डिग्री गिरके 24.3 डिग्री पर आ गिरा। प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान की बात करें तो पारा 22.4 डिग्री दर्ज किया गया।
कल के बाद राहत के आसार —
बीते एक हफ्ते से सितम ढा रही ठंड से हो सकता है थोड़ी बहुत राहत मिल जाए। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो 10 जनवरी से एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। जिसके चलते एमपी में भी दिन और रात के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने मिल सकती है। लेकिन इसके बाद एक फिर तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है। यह प्रदेश में शीतलहर के दूसरे दौर की शुरुआत हो सकता है।