रिपोर्ट। पंकज श्रीवास्तव
गुना। Guna News दोस्ती निभाना तो कोई संजू सिसोदिया से सीखें यह हम नहीं कहते बल्कि यह कहना है उस आदिवासी का जिसने की अपनी जिंदगी दोबारा लौटाने को लेकर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के प्रति विनम्रता जाहिर की है। यही नहीं इस आदिवासी का यह भी कहना है कि कृष्ण सुदामा की दोस्ती तो सुनी भर थी, लेकिन अब दोस्ती निभाना क्या होता है। आज के जमाने में यह देख भी लिया। दोस्ती के गुणगान करने वाले इस आदिवासी की परेशानी को दूर करने में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसके बाद अब यह आदिवासी और उसका परिवार मंत्री सिसोदिया को दुआएं देते नहीं थक रहा।
हम आपको बता दें कि यह पूरा मामला बमोरी विधानसभा के जालमपुर गांव का है। यहां के निवासी अफदल बारेला को सोरायसिस की बीमारी हो गई थी। जिसके बाद उसने जिंदगी जीने की उम्मीद छोड़ दी थी। वह करीब 4 साल से इस बीमारी से परेशान था ,और उसने सब से मिलना जुलना भी बंद कर दिया था ।इसी बीच उसे अपने पुराने दोस्त जो कि इस समय शिवराज सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री हैं महेंद्र सिंह सिसोदिया की याद आई ,तो आदिवासी अफदल बारेला ने उनसे मुलाकात की। वह अचानक ही नए साल पर महेंद्र सिंह सिसोदिया से मिलने जा पहुंचा ।जहां मंत्री सिसोदिया ने जब अपने आदिवासी मित्र अफदल की यह हालत देखी,तो उसकी आंख भर आई।
उन्होंने इस बीमारी का कारण और उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं देने को लेकर अपने आदिवासी मित्र से नाराजगी जाहिर की ।इसके बाद उन्होंने अपने आदिवासी मित्र अफदल बारेला के इलाज के लिए फ़ौरन डॉक्टर को फोन लगाया और उसे ठीक करने का जिम्मा दिया। इसके बाद अफदल बारेला सीधे हॉस्पिटल जा पहुंचा ।जहां उसे इलाज मिलने के बाद नई जिंदगी मिल गई है ।जिससे वह और उसका परिवार काफी खुश है ।और शिवराज के इस मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की आदिवासी समुदाय जमकर तारीफ कर रहा है।