TMKOC : टीवी सीरियल के सबसे महशूहर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। बीते 14 सालों से लोगों का मनोरंजन करने वाला शो अब बंद होने जा रहा है। खबरो की माने तो शो की टीआरपी में बड़ी गिरावट देखी गई है। जिसके चलते कई कलाकारों का शो को अलविदा कहने वाले है। आपको ज्ञात हो की पिछले कुछ समय में दिशा वाकानी, भव्या गांधी, शैलेश लोढ़ा, राज अनादकट जैस कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके है। बीते दिनों शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी शो छोड़ने की घोषणा की थी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि लगातार हो रहे बदलाव के चलते शो को अब कम पसंद किया जा रहा है। ऐसे में हो सकता है की शो अब जल्द ही बंद हो जाए। बताया जा रहा है कि शो की टीआरपी में गिरावट आई है। प्रिया अहूजा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि टीआरपी ऊपर-नीचे होती रहती है क्योंकि आजकल लोग सीरियल के अलावा और भी बहुत कुछ देखना पसंद करते हैं। ये सब देखने वालों के नजरिए में आए बदलाव की वजह से होता है। टीवी पर शो देखने के मुकाबले लोग अब ओटीटी को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। हर कोई काम से फ्री होकर अपने मन मुताबिक शो या फिल्में देखना पसंद करता है। ऐसे में थोड़ा बहुत बदलाव तो होता ही रहता है।
मालव राजदा ने छोड़ा शो
मालव राजदा और प्रोडक्शन हाउस के बीच कुछ मतभेद हुआ था जिसके बाद उन्होंने कॉमेडी शो को अलविदा कह दिया। हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक, मालव का कहना है कि ‘किसी भी काम को बेहतर बनाने के लिए टीम के अंदर क्रिएटिव डिफरेंसेस होते ही हैं और प्रोडक्शन हाउस से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।