भोपाल। मध्य प्रदेश खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के पांचवें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को शाम 6 बजे भोपाल के शौर्य स्मारक में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के शुभंकर मोगली का शुभारंभ किया। साथ ही साथ थीम सांग भी लॉन्च किया गया । इसके साथ ही मशाक प्रज्जलवित भी की। बता दें कि 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होने वाले इस भव्य खेल आयोजन में 6 हजार खिलाड़ी 13 दिनों तक 8 विभिन्न शहरों के 23 खेल स्थलों में अपना जलवा बिखेरेंगे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने विशिष्ट अतिथि केंद्रीय खेल राज्य मंत्री श्री @NisithPramanik की गरिमामय उपस्थिति में शौर्य स्मारक,भोपाल में रंगारंग कार्यक्रम के बीच #KIYG2022 की मशाल का अनावरण किया।@kheloindia @ianuragthakur #KIYG2022 #KheloIndia #KIYGInMP #JansamparkMP pic.twitter.com/F4E9JjEBPh
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 7, 2023