Somy Ali Salman Khan Controversy: बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में जहां पर सलमान खान का नाम सामने आता है इसमें हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी एक्ट्रेस सोमी अली के गंभीर आरोप सामने आए है जिसमें कहा- सलमान मारपीट और गाली गलोच करते थे , उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।
जानिए क्या बोली सोमी
यहां पर सोमी अली ने एक्टर सलमान खान को लेकर खुलासा किया है तो वहीं पर गंभीर आरोप लगाए है जिसे लेकर ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा कि, उस दौरान मेरे आस-पास रहने वाले सभी लोग ये जानते थे कि वह (सलमान खान) मेरा शारीरिक शोषण करेगा। ऐसे में घर की नौकरानी मेरे बेडरुम का दरवाजा जोर से धक्का मारते हुए खोलती थी और उससे कहती थी कि कृपया मेरे साथ वह मारपीट न करें, क्योंकि वह मेरी चीख नहीं सुन सकती थी. इतना ही नहीं मेरे मेकअप आर्टिस्ट मेरी चोटों के निशान को छुपाने के लिए एक्स्ट्रा मेकअप का यूज करते थे, ताकि किसी को मेरे घाव दिखाई न दें. ये सब मैं ब्रेकिंग न्यूज के लिए नहीं कर, सिर्फ मैं ही ऐसी अकेली महिला नहीं हूं, जिसको डेट किया गया और उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की गई.
पब्लिक में माफी मांगने की कही बात
यहां पर सोमी अली ने सलमान खान गंभीर आरोपों पर को लेकर कहा कि, सलमान सार्वजनिक रूप से उनसे माफी मांगे. इतना ही नहीं सोमी ये भी चाहती हैं कि उनके शो जिन्हें सलमान ने इंडिया में बैन कर रखा है, उन पर से तुरंत बैन हठा दे।