मुंबई। जब से पठान का टीजर आया है तब से ही इसको विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ये विवाद बेशर्म रंग गाना आने के बाद तो और भी तूल पकड़ गया। शाहरुख खान ने साफ तौर पर तो नहीं, लेकिन यह जरूर जाहिर कर दिया है कि ‘पठान ’25 जनवरी को ही रिलीज होगी। साथ ही इसका ट्रेलर भी 10 जनवरी को दर्शकों के सामने होगा।
#AskSRK में एक यूजर ने लिखा कि ‘पठान तो रिलीज से पहले ही मुसीबत बनी हुई है। शाहरुख सर, आप रिटायरमेंट ले लो.’ इसपर शाहरुख ने विटी जवाब देते हुए कहा कि बेटा, बड़ों से ऐसे बात नहीं करते।
Beta badhon se aise baat nahi karte!! https://t.co/G5xPYBdUCK
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
शाहरुख खान आपने गजब सेन्सऑफ़ हूयमर से पहले भी ऐसे मजेदार जवाब देते रहे है। अब देखने वाली बात है की शाहरुख खान की पठान क्या कमाल दिखा पाती है।
Advertisements