Facts About ODI Cricket: आपने वनडे क्रिकेट को काफी देखा होगा। हर साल न जाने कितने वनडे मुकाबले खेले जाते है। इस साल यानि 2023 में तो ODI क्रिकेट विश्व कप भी है, जो भारत में होना है। लेकिन क्या आप जानते है इसके कुछ अनजानें फैक्ट्स।
बता दें कि दुनिया में पहली बार 1971 में ODI क्रिकेट खेला गया था। तब से लेकर अब तक लगभग 4,500 वनडे मैच खेले जा चुके है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास की सबसे सफल टीम है। कुल खेले 975 एकदिवसीय मैचों में से,ऑस्ट्रेलिया ने 592 मुकाबले जीते हैं जबकि 340 में हार मिली हैं। उनके नौ मैच टाई में समाप्त हुए हैं जबकि 34 परिणाम देने में असफल रहे हैं। ICC क्रिकेट विश्व कप की बात करें तो कंगारूओं ने सन 1987, 1999, 2003, 2007, 2015) और ICC चैंपियंस ट्रॉफी (2006 और 2009) जीतने में कामयाब हो गई है।
हालांकि बता दें कि वनडे में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है लेकिन भारत ने सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले खेले हैं। भारत ने 1,020 मैच खेले हैं, जिसमें 532 मैचों में जीत मिली हैं जबकि 436 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। नौ मैच टाई रहे जबकि 43 का नतीजा नहीं निकला। वहीं भारत ने 1983 और 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है।
सबसे ज्यादा रन सचिन के नाम
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर 50 ओवर के प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 463 मैचों में 18,426 रन बनाए हैं। वह श्रीलंका के कुमार संगकारा (14,234), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13,704), श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (13,430) और श्रीलंका के महेला जयवर्धने (12,650) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से आगे हैं। वहीं बताते चलें कि सचिन तेंदुलकर के पास कुल 49 के साथ सर्वाधिक एकदिवसीय शतक बनाने का रिकॉर्ड भी है। उनके बाद विराट कोहली (44), रिकी पोंटिंग (30), रोहित शर्मा (29) और सनथ जयसूर्या (28) का नंबर आता है।
सबसे ज्यादा छक्कें अफरीदी के नाम
पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 351 छक्के हैं। वहीं श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे अधिक वनडे विकेट हैं, जिन्होंने 534 विकेट हासिल किए हैं। मुरलीधरन के बाद वसीम अकरम (502) और वकार यूनुस (416), श्रीलंका के चमिंडा वास (400), पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (395) का नंबर आता है। अंत में बताते चलें कि श्रीलंकाई खिलाड़ी चामिंडा वास के पास एकदिवसीय इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं, जिन्होंने 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ ओवरों में 119 रन देकर 8 विकेट झटके थे।