(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर के नजदिकी जिले इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट में बड़े पैमाने पर वीआईपी मेहमानों के अलावा प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी शामिल होंगे। इसको लेकर शाजापुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अभी से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद नजर आ रही है।
जिले में एसपी जगदीश डावर ने सतर्क रहने के आदेश दिये है वहीं दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। ग्रामीण इलाकों में एक साथ एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी टी.एस बघेल ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सुरक्षा दृष्टिगत तलाशी बढ़ाने तथा और अधिक मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
एएसपी श्री बघेल ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सड़क पर चलने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों के कागजात देखे जा रहा है और लोगों का सत्यापन करने के बाद उन्हें छोड़ा जा रहा है। एएसपी श्री बघेल ने स्वयं बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण किया। उन्हाैने बताया कि एसपी श्री डावर ने ट्रैफिक जवानों को भी चौराहों पर मुस्तैद रहने का आदेश दिये है और पुलिस संवेदनशील इलाकों पर भी नजर रख रही है।
एएसपी श्री बघेल ने बताया कि इंदौर में 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा। कार्यक्रम में दूसरे दिन 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होगा तथा 11 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन इंदौर में होगा। वहीं कार्यक्रम का समापन 12 जनवरी को होगा। सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के मददे नजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा, यातायात थाना प्रभारी सत्येन्द्र राजपुत व रेलवे पुलिस थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित थे।